Chaiti Chhath 2023: चैती छठ व्रत करने से क्या लाभ होता है | Boldsky

2023-03-25 7

Chaiti Chhath 2023: भारत में छठ का पर्व यानी सूर्योपासना के लिए प्रसिद्ध पर्व है. सूर्य षष्ठी व्रत होने के कारण इसे छठ कहा जाता है. यह पर्व वर्ष में दो बार मनाया जाता है. पहली बार चैत्र माह में और दूसरी बार कार्तिक माह में मनाया जाता है. चैत्र शुक्ल पक्ष षष्ठी पर मनाये जाने वाले छठ पर्व को चैती छठ जबकि कार्तिक शुक्ल पक्ष षष्ठी पर मनाये जाने वाले पर्व को कार्तिक छठ कहा जाता है. ये पर्व पारिवारिक सुख-समृद्धि तथा मनोवांछित फल देने वाला पर्व है. वीडियो में देखें चैती छठ व्रत करने से क्या लाभ होता है ।

Chaiti Chhath 2023 Date and Time: The festival of Chhath in India is a famous festival for sun worship. It is called Chhath because of Surya Shashthi fast. This festival is celebrated twice a year. It is celebrated for the first time in the month of Chaitra and for the second time in the month of Kartik. The Chhath festival celebrated on Chaitra Shukla Paksha Shashthi is called Chaiti Chhath while the festival celebrated on Kartik Shukla Paksha Shashthi is called Kartik Chhath. This festival is the festival of family happiness, prosperity and giving desired results. Watch Video and Know Chaiti Chhath Vrat Karne Se Kya Labh Hota Hai ?

#ChaitiChhathVratKarneSeKyaLabhHotaHai